यादों का दीया जल उठेगा,
धीमी लो के साथ धीमे-धीमे,
अपना प्रकाश बढायेगा।
सफ़र हमारी यादों का
एक और साल आगे बढ़ जायेगा
कई रिश्ते जुड़ गए, कई दूर आकाश में चले गए,
पर हर रिश्ते के साथ एक याद जुड़ गयी।
आने वाला है एक नया वर्ष
नया जीवन, नया उत्साह लेकर,
नयी उत्तेजना है मन में,
क्या है उसके आँचल में?
फूल ही फूल गिरे सबके आँगन में,और अपार खुशियाँ रहे सबके दामन में,
चुने हम सब अब अपनी जिम्मेदारी,
करें आने वाले कल की तैयारी,
हर दिन अब सबके जीवन मे शुभ हो,
नव वर्ष-13 में अब सिर्फ हर्ष हो ...
आप सभी को नव वर्ष 2013 की
हर्षमय और मंगलमय शुभकामनाएं ....

Thanks Shipra. All the very BEST to you and your family in 2013.
ReplyDeleteThough, its too late to answer but thank so much aunti and wishing u the same. Wishing u a speedy recovery too.
ReplyDelete